माली की तरह आप भी गुलाब की कलम से पौधे उगा सकते हैं. यह तरीका आसान और जल्दी परिणाम देने वाला है.

Photo Credit: Canva

हरी, स्वस्थ और 10-15 सेमी लंबी शाखा लें. बहुत पुरानी या फूल वाली शाखा न लें.

निचले पत्ते हटा दें, ऊपर सिर्फ 2-3 पत्तियां बचाएं और निचला हिस्सा तिरछा काटें.

हल्की, ढीली और जल निकासी वाली मिट्टी का प्रयोग करें. पोटिंग मिक्स, रेत और कोकोपीट सबसे अच्छा है.

मिट्टी हल्की गीली रखें, ज्यादा पानी न दें. पौधे को हल्की लाइट वाली जगह पर रखें और नमी बनाए रखें.

3-4 हफ्तों में जड़ बनना शुरू हो जाती है. जब जड़ मजबूत हो और नया पत्ता निकले, तब ट्रांसप्लांट करें.

बड़े गमले या बगीचे में पौधा सुरक्षित जगह पर लगाएं और सीधे तेज धूप से बचाएं.

एक ही कलम से कई पौधे तैयार किए जा सकते हैं. जिससे पैसे बचते हैं और बगीचा हरा-भरा रहता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!