PC: Canva
इसकी जड़ें ज्यादा पानी सहन नहीं कर पातीं, इसलिए अच्छी जल निकासी वाला गमला लें. मिट्टी में रेत या परलाइट मिलाएं.
बीज, कटिंग या रेडीमेड पौधे से रोजमेरी उगाई जा सकती है. 4–6 इंच की कटिंग लें, निचली पत्तियां हटा दें.
रोज़मेरी को सूखा माहौल पसंद है. तभी पानी दें जब मिट्टी ऊपर से सूख जाए. खासकर सर्दियों में पानी कम दें.
समय-समय पर ऊपर की पत्तियां और सूखी टहनियां काटें, इससे पौधा घना और ताजा रहेगा.
वसंत और गर्मियों में महीने में एक बार हल्की मात्रा में खाद दें. अधिक खाद देने से इसकी खुशबू पर असर पड़ सकता है.
सर्दियों में पौधे को अंदर शिफ्ट करें और पानी की मात्रा कम कर दें. साथ ही अधिक छंटाई करने से बचें.
रोजमेरी न सिर्फ किचन की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसकी महक से घर भी महकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.