अब बाजार की केमिकल वाली पालक से छुटकारा पाएं और अपने घर के किचन गार्डन में ताजी, हरी-भरी पालक उगाएं. 

PC: Canva

पालक तेजी से फैलकर बढ़ती है, इसलिए चौड़ा और गहरा गमला या बड़ा डिब्बा इस्तेमाल करें.

पालक के लिए साधारण मिट्टी काफी नहीं होती. इसमें आधी गार्डन सॉइल और आधी गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं. 

आप चाहें तो सीधे पालक के बीज डाल सकते हैं या उसकी जड़ वाला तना. इन्हें 3-4 इंच गहराई तक दबाकर हल्का पानी डालें.

पालक को जल्दी बढ़ने के लिए धूप चाहिए. गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज़ाना 4-6 घंटे धूप आती हो. 

पालक को ज्यादा नमी पसंद नहीं. हर 2 दिन में एक बार हल्की सिंचाई करें. मिट्टी गीली रहनी चाहिए.

पालक की पत्तियों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हर 10-12 दिन में जैविक खाद डालें. 

बीज बोने के करीब एक महीने बाद पालक की हरी-हरी पत्तियां तोड़ने लायक हो जाती हैं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बरसात के बाद गाय-भैंस में लंगड़ी रोग का खतरा! ऐसे करें बचाव