अगर आप घर पर ताजी हरी पालक उगाना चाहते हैं, तो बस गमले और थोड़ी देखभाल की जरूरत है. 

Photo Credit: Canva

सबसे पहले ताजे और उच्च गुणवत्ता वाले बीज लें. हाइब्रिड बीज स्थानीय नर्सरी से खरीदें ताकि अंकुरण जल्दी हो.

पालक के लिए 6 से 8 इंच गहराई वाला गमला सबसे उपयुक्त है. इससे जड़ों को फैलने की पूरी जगह मिलती है.

गमले के नीचे छोटे छेद जरूर करें ताकि पानी जमा न हो. यह मिट्टी में हवा का प्रवाह बनाए रखता है.

60% गार्डन मिट्टी, 30% गोबर की खाद और 10% बालू मिलाकर तैयार करें. यह मिट्टी पौधों को पोषक तत्व देती है.

बीजों को आधा इंच गहराई में और लगभग 3 इंच की दूरी पर बोएं. हल्की मिट्टी से ढककर ऊपर से पानी का हल्का छिड़काव करें.

बीज बोने के 5 से 7 दिनों के भीतर अंकुर निकलने लगते हैं. इस दौरान मिट्टी को हल्का नम बनाए रखें.

रोजाना हल्का पानी दें ताकि मिट्टी नम बनी रहे, लेकिन कभी भी उसमें पानी जमा न होने दें वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

पालक को रोज 4–5 घंटे धूप मिलनी चाहिए, लेकिन तेज गर्मी या ठंड से बचाने के लिए गमले को छायादार जगह पर रखें. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रासायनिक दवा नहीं, ये देसी घास बढ़ाएगी दूध की धार!