PC: Canva
अपने क्षेत्र की जलवायु के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीदें ताकि पौधों की ग्रोथ बेहतर हो.
तोरी के लिए ऐसी मिट्टी चुनें जिसमें पानी जमा न हो. गोबर खाद या कम्पोस्ट मिलाना भी फायदेमंद रहेगा.
पौधे को नियमित पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि जड़ों में पानी भराव से सड़न न हो.
तोरी की बेल को रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए.
सप्ताह में एक बार पौधों की जांच करें और जैविक या हल्के कीटनाशकों से उनका इलाज करें.
बेल की अनावश्यक और सूखी शाखाएं काटते रहें ताकि ऊर्जा मुख्य शाखाओं में जाए.
जब तोरी मध्यम आकार की हो जाए तो उसे तुरंत काटें. देरी से सब्जी सख्त और कम स्वादिष्ट हो जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.