अगर आप किचन गार्डन में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो स्ट्रॉबेरी सबसे आसान और मजेदार विकल्प है. 

Photo Credit: Canva

सही जगह, पौष्टिक मिट्टी और हल्की खाद के साथ आप घर में बेहतरीन स्ट्रॉबेरी उगा सकते हैं.

स्ट्रॉबेरी को सुबह की हल्की धूप और ताजी हवा पसंद होती है. इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां 4–5 घंटे धूप मिले.

अगर आप जल्दी फल चाहते हैं तो नर्सरी से तैयार पौधा या रनर लें. बीज से पौधे तैयार तो होने में 3–4 हफ्ते लग सकते हैं.

स्ट्रॉबेरी के लिए 8–10 इंच गहरा गमला या ग्रो बैग सबसे अच्छा रहता है. गहराई कम होने से जड़ें फैल नहीं पातीं.

अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें. गोबर खाद, रेत और बागवानी मिट्टी स्ट्रॉबेरी के लिए बेस्ट है.

पौधों को 2–3 इंच की गहराई पर लगाएं और ध्यान दें कि जड़ें पूरी तरह मिट्टी में ढक जाएं. 

हर महीने हल्की वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद दें. फल बनने के समय ज्यादा खाद बिल्कुल न डालें.

स्ट्रॉबेरी में कभी-कभी कीट लग जाते हैं. समाधान—नीम तेल, नीम खली या घर में बनाई गई जैविक स्प्रे का उपयोग करें.

पौधा लगाने के लगभग 2–3 महीने बाद फल आने लगते हैं. जब स्ट्रॉबेरी पूरी लाल और हल्की नरम लगे, तभी तोड़ें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गेंदे पर नहीं आ रहीं कलियां? अपनाएं ये 5 ट्रिक