छोटी बालकनी हो या बड़ा बगीचा, सही देखभाल और मिट्टी के साथ आप मीठे, ताज़े स्ट्रॉबेरी के पौधे उगा सकते हैं.

PC: Canva

स्ट्रॉबेरी के पौधे को रोज़ाना 6-8 घंटे सीधी धूप चाहिए. गमले में नीचे छेद होना जरूरी है ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके.

मिट्टी में कम्पोस्ट या गोबर खाद और थोड़ी रेत मिलाएं. इससे पौधा जल्दी बढ़ेगा और फल मीठे होंगे.

पौधे का हिस्सा जहाँ से पत्तियां निकलती हैं, मिट्टी के ऊपर ही रखें. पौधों के बीच 12-18 इंच की दूरी दें.

मिट्टी हल्की नम रहे, पर गीली न हो. सुबह पानी दें और पत्तियों पर सीधे पानी डालने से बचें.

पौधों को हर 1-2 महीने में हल्की खाद दें. ज़्यादा नाइट्रोजन वाले खाद जैसे यूरिया से सिर्फ पत्तियां बढ़ेंगी, फल कम.

नीम का तेल छिड़कें. पत्तियां पीली हों या फल सड़ें, तो पानी कम करें और पौधे को अधिक धूप दें.

पौधों के आसपास सूखी पत्तियां या लकड़ी का बुरादा बिछाएं. इससे नमी बनी रहेगी, खरपतवार नहीं उगेंगे और फल सड़ेंगे नहीं.

स्ट्रॉबेरी पौधा 3-5 साल तक फल देता है. रनर को काटकर अलग गमले में लगाकर नए पौधे उगा सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या गर्भवती गाय-भैंस का दूध पीना सही है, जानें