गमले में सूरजमुखी उगाना आसान है. कुछ सही टिप्स और पर्याप्त धूप-पानी के साथ ये चमकीले फूल जल्दी बढ़ते हैं.

Photo Credit: Canva

सूरजमुखी के बीज नर्सरी से या ऑनलाइन खरीदें. स्वस्थ बीज पौधों की बढ़त और फूलों की सुंदरता के लिए जरूरी हैं.

सूरजमुखी के लिए गहरा और बड़ा गमला या ग्रो-बैग लें. इससे जड़ें फैलने की पूरी जगह मिलती है और पौधा स्वस्थ रहता है.

गमले में मिट्टी तैयार करें जिसमें जैविक खाद और पोषक तत्व शामिल हों. यह पौधे को तेजी से बढ़ने में मदद करता है.

हर बीज को लगभग 1 इंच गहराई में दबाएं और प्रतिदिन हल्का पानी दें. 7–10 दिनों में अंकुर निकलने लगेंगे.

सूरजमुखी को अन्य पौधों की तुलना में ज्यादा पानी चाहिए. मिट्टी हर समय नम और जल निकासी वाली होनी चाहिए.

पौधे को पर्याप्त धूप चाहिए. गमले को ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी लंबे समय तक मिले.

जब पौधे थोड़े बड़े हो जाएं, तो उन्हें दूसरे बड़े गमलों में ट्रांसप्लांट करें. इससे पौधे और फूल बेहतर विकसित होते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गेंदे पर नहीं आ रहीं कलियां? अपनाएं ये 5 ट्रिक