अगर आप सर्दियों में भी घर को हरियाली और ताजे फलों की खुशबू से भरना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगी. 

Photo Credit: Canva

नींबू गमले में बहुत आसानी से बढ़ता है. इसे कम पानी और धूप मिले तो भी परेशानी नहीं होती. 

स्ट्रॉबेरी ठंड में सबसे ज्यादा बढ़ती है. इसे सिर्फ हल्की धूप और थोड़े पानी की जरूरत होती है. 

अंजीर का पौधा विंटर में गमले में भी शानदार बढ़ता है. इसे बस खिड़की के पास रखें जहां दिन में धूप आती हो.

गमले में उगाया गया संतरा कम देखभाल में भी बढ़िया फल देता है. इसकी खुशबू घर को फ्रेश बनाती है.

अनानास का पौधा बहुत रजिस्टेंट होता है. इसे ठंड में भी ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. 

इन पौधों को बार-बार रिपॉट करने से उनका ग्रोथ रुकता है. एक बार बड़ा गमला दे दें ताकि जड़ें आराम से फैल सकें

सर्दियों में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं, इसलिए ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं. सिर्फ मिट्टी सूखे तभी पानी दें.

हर 15 दिन में थोड़ा गोबर खाद या कंपोस्ट डालें. इससे पौधा स्ट्रॉन्ग बनेगा, पत्ते चमकदार दिखेंगे और फल और भी मीठे आएंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में डाइट में ऐड करें ये सफेद चीज, फायदे कर देंगे हैरान