अगर आपके पौधे ठीक से नहीं बढ़ रहे या पत्तियां मुरझा रही हैं, तो हो सकता है उन्हें पानी की कमी हो. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में आइए जानें कम पानी मिलने पर पौधे कौन-कौन से संकेत देते हैं.

पत्तियों का रंग बदलना – अगर पत्तियां पीली या ग्रे हो रही हैं, तो ये पानी की कमी का साफ संकेत है.

पत्तियां गिरना शुरू होना – पौधे की निचली पत्तियां बार-बार झड़ने लगें तो समझिए उसे नमी नहीं मिल रही.

तना कमजोर होना – पानी की कमी से तना मुलायम और झुका हुआ हो जाता है, जिससे पौधा कमजोर दिखता है.

पत्तियों पर सफेद परत दिखना – सूखापन बढ़ने पर पत्तियों पर सफेद धूल जैसी परत दिख सकती है.

मिट्टी का जल्दी सूखना – अगर पानी देने के बाद भी मिट्टी जल्द सूख जाए तो यह कम नमी का संकेत है.

पत्तियों का मुड़ना – कम पानी से पत्तियां सिकुड़कर नीचे की ओर झुक जाती हैं.

नई पत्तियां न आना – लंबे समय तक नमी की कमी रहने पर नई पत्तियों का बनना रुक जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सुबह या शाम, पौधों को कब दें पानी?