अगर आपके बैंगन का पौधा बढ़ तो रहा है, लेकिन फूल नहीं दे रहा, तो घबराएं नहीं. 

Photo Credit: Canva

सही धूप, पानी, खाद और प्रूनिंग से यह समस्या आसानी से दूर हो सकती है और पौधा तेजी से फूल देने लगता है.

बैंगन धूप पसंद करने वाला पौधा है. कम धूप मिलने पर फूल बनने की प्रक्रिया रुक जाती है.

बहुत ठंड या ज्यादा गर्मी दोनों ही फूल आने को रोकते हैं. ठंड में पौधे को गर्म जगह और गर्मी में हल्की छांव देना उपयोगी है.

बैंगन की जड़ें हल्की नमी में ही अच्छा काम करती हैं. अधिक पानी फूल गिरा सकता है और कम पानी सूखापन पैदा करता है.

अगर नाइट्रोजन अधिक है तो पौधा फूल नहीं देगा. PK खाद (फॉस्फोरस-पोटेशियम) फूल और फल दोनों बढ़ाती है.

छंटाई से पौधे की ऊर्जा सही दिशा में लगती है. इससे नए कल्ले बनते हैं और फूल बनने की प्रक्रिया तेज होती है.

कमजोर या झुकती शाखाएं टूट सकती हैं, जिससे फूल बनने की क्षमता कम हो जाती है. सहारे से पौधा मजबूत खड़ा रहता है.

सूंडी, माहू या फफूंद होने पर फूल कम बनने लगते हैं. नीम तेल, साबुन पानी या घर के जैविक स्प्रे का उपयोग करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गेंदे पर नहीं आ रहीं कलियां? अपनाएं ये 5 ट्रिक