Photo Credit: Canva
खट्टी दही या पुरानी छाछ से तैयार किया गया घोल पौधों पर छिड़कने से फल गिरने की समस्या जल्दी कम होती है.
10 लीटर पानी में 500 ग्राम खट्टी दही या पुरानी छाछ मिलाएं और अच्छी तरह घोल तैयार करें.
तैयार घोल को सीधे मिर्च के पौधों पर 5–7 दिन तक छिड़कने से पौधों को पोषण मिलता है और फल स्वस्थ व बड़े होते हैं.
ह्यूमिक एसिड और फोलिक एसिड को पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़कने से जड़ें मजबूत होती हैं और पौधे अधिक फल देते हैं.
यह देसी तरीका रासायनिक कीटनाशकों से कहीं ज्यादा सुरक्षित है और खर्च भी कम आता है.
बारिश के मौसम में इस घोल का उपयोग पौधों की बढ़वार और फल की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करता है.
नियमित छिड़काव और सही देखभाल से आपका किचन गार्डन हरा-भरा रहेगा और रोज ताजी हरी मिर्च का आनंद मिलेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.