अगर आपका नींबू का पौधा भी फल नहीं दे रहा है या सुख रहा है तो घबराएं नहीं…

Photo Credit: Canva

घर में मौजूद चीजों से भी नींबू के पौधे को मजबूत और फल देने वाला बनाया जा सकता है.

प्याज को काटकर 1 लीटर पानी में 30 मिनट भिगोकर, इसे मिट्टी में डालें. इससे फूल झड़ने की समस्या कम होती है.

सड़ी हुई गोबर की खाद और थोड़ी नीम खली मिलाकर मिट्टी डालें. इससे जड़ें मजबूत होती हैं और पौधा फल संभाल पाता है.

अंडे के छिलके पाउडर बनाकर मिट्टी में मिलाएं. इससे नींबू बड़े और मजबूत होते हैं. सफेद चूना या चाक भी विकल्प हैं.

पीली पत्तियों के लिए मिट्टी में थोड़ी मात्रा में गेरू डालें. फूल आने के बाद जरूरत से ज्यादा पानी न दें. 

पौधे को रोज 6-7 घंटे धूप दें. महीने में एक बार ह्यूमिक एसिड मिलाकर मिट्टी में डालें. यह जड़ों को पोषण देता है.

इन सभी देसी तरीकों को नियमित अपनाने से पौधा फूल और फलों से भर जाएगा और आपको रसीले नींबू मिलते रहेंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में भी झटपट स्टार्ट होगा ट्रैक्टर, फॉलो करें ये टिप्स!