Photo Credit: Canva
गेंदे के पौधे के लिए न ज्यादा सख्त और न ही ज्यादा ढीली मिट्टी सही होती है.
50 प्रतिशत बगीचे की मिट्टी, 30 प्रतिशत खाद और 20 प्रतिशत रेत मिलाकर गमले या क्यारी तैयार करें.
गेंदा धूप पसंद करने वाला पौधा है. इसे ऐसी जगह रखें जहां रोज 6 से 7 घंटे सीधी धूप मिले. कम धूप में फूल कम आते हैं.
रोज पानी देना जरूरी नहीं है. जब ऊपर की मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें. ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं.
सुबह जल्दी या शाम के समय पानी देना सबसे अच्छा होता है. दोपहर में पानी देने से पौधे को नुकसान हो सकता है.
हर 10 से 12 दिन में हल्की खाद जरूर दें. इससे पौधे को पोषण मिलता है और नई कलियां जल्दी आती हैं.
4 से 5 चम्मच सरसों के बीज पानी में भिगो दें. 15 दिन बाद इस पानी को मिट्टी में डालें. इससे फूलों की संख्या बढ़ती है.
पुरानी और पतली छाछ को पानी में मिलाकर पौधों में दें. यह मिट्टी को ताकत देती है और पौधा जल्दी फूलता है.
मुरझाए फूल और सूखी पत्तियां समय पर तोड़ दें. इससे पौधे की ऊर्जा नए फूल बनाने में लगती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.