अगर आपके गमले में लगे गुलाब और गेंदा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो चिंता छोड़ें. 

Photo Credit: Canva

कुछ आसान फर्टिलाइजर और पोषण तकनीक से सर्दियों में भी पौधों में भर-भर के फूल खिल सकते हैं.

फूलों का न आना अक्सर फास्फोरस और पोटाश की कमी से होता है. ये दोनों तत्व फूलों के आकार को बढ़ाने में मददगार हैं.

सरसों की खली और सूखे केले के छिलके पौधों में फूलों की संख्या बढ़ाने और उनकी ग्रोथ तेज करने में कारगर हैं.

सरसों की खली को पानी में घोलकर लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करें. हर 15 दिन में इसे पौधों की मिट्टी में डालें.

केले के छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर बनाएं. यह पोटाश का अच्छा सोर्स है और कलियों की ग्रोथ में मददगार है.

पाउडर का एक छोटा चम्मच हर महीने मिट्टी में हल्की गुड़ाई करके डालें. इसके बाद चारों तरफ मिलाकर पानी दें.

खाद डालते समय इसे पौधे के तने से थोड़ा दूर रखें. इससे जड़ें और तना सीधे नुकसान से बचते हैं.

खाद डालने के तुरंत बाद पानी दें. यह पोषक तत्वों को मिट्टी में घुलने और पौधों द्वारा अवशोषित होने में मदद करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर गमले में उगाएं चेरी Tomato, जानें आसान स्टेप्स!