Photo Credit: Canva
थोड़ी सी गलती भी फूलों की संख्या घटा देती है. इन आसान टिप्स से आपका गुलाब हर सीजन में खूब खिलेगा.
गुलाब के लिए रोजाना 5–6 घंटे की सीधी धूप बेहद जरूरी है. छाया में रखे पौधे कम फूल देते हैं.
गुलाब को बहुत पानी पसंद नहीं, लेकिन मिट्टी का पूरी तरह सूखना भी नुकसानदायक है.
गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट, नीम खली और पोटाश गुलाब के पौधों को मजबूत बनाते हैं.
पुराने, पीले पत्ते और सूखी शाखाएँ हटाने से पौधे में हवा और धूप बेहतर पहुंचती है. नियमित छंटाई जरूर करें.
एफिड्स और पत्ती चूसक कीड़े गुलाब को कमजोर करते हैं. हफ्ते में एक बार नीम के तेल के स्प्रे से पौधा सुरक्षित रहता है.
सूखे और मुरझाए फूलों को तुरंत काटें. इससे पौधा अपनी ऊर्जा नई कली और नए फूल बनाने में लगाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.