Photo Credit: Canva
मिट्टी, धूप, पानी और खाद के सही संतुलन से इसकी ग्रोथ कई गुना तेज हो जाती है.
अमरूद की जड़ें तभी तेजी से फैलती हैं जब मिट्टी ढीली, हवादार और पोषक हो.
40% गार्डन सॉयल + 30% कम्पोस्ट + 20% रेत/परलाइट + 10% कोकोपीट का मिश्रण सबसे बेहतर रहता है.
थोड़ा नीम-केक, हड्डी का खाद (bone meal) और वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी में मिलाने से जड़ों की ग्रोथ तेज होती है.
अमरूद को भरपूर धूप पसंद है. रोजाना 8–10 घंटे सूरज मिलने से पत्तियां हरी-घनी होती हैं, फूल जल्दी आते हैं.
मिट्टी को गीला न रखें, सिर्फ हल्की नमी बनाए रखें. हफ्ते में 1–2 बार गहरा पानी देना काफी है.
सही प्रूनिंग अमरूद को तेजी से बढ़ने में मदद करती है. पुरानी, कमजोर शाखाओं को हटाने से पौधा नई टहनियां बनाता है.
गोबर, वर्मीकम्पोस्ट, केले के छिलकों की खाद, लकड़ी की राख और बोन मील—ये सब मिट्टी को सुपरफर्टाइल बनाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.