मोगरा जिसे चमेली या Arabian jasmine भी कहते हैं, अपने सुंदर सफेद फूलों और खुशबू के लिए लोकप्रिय है.

PC: Canva

मोगरा को खूब धूप पसंद है, कम रोशनी में इसके फूल कम लगते हैं और विकास धीमा हो जाता है.

गोबर खाद, नीम खाद और वर्मीकम्पोस्ट जैसी प्राकृतिक खादें मोगरा की मिट्टी को पोषण देती हैं और पौधे को मजबूती देती हैं.

नियमित पत्तियों की छंटाई से पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और नए फूलों के लिए जगह बनती है.

मैग्नीशियम सल्फेट पौधे में मैग्नीशियम और सल्फेट की कमी पूरी करता है, जिससे फूलों की संख्या और गुणवत्ता बढ़ती है.

एक चम्मच मैग्नीशियम सल्फेट को पानी में मिलाकर पौधे पर छिड़काव करें, इससे पौधा मजबूत और फूल अधिक लगेंगे.

मोगरा की मिट्टी को सूखा होने से बचाएं, लेकिन अधिक पानी देने से भी बचें क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं.

नियमित पानी देना, खाद देना और कीट नियंत्रण करना मोगरा पौधे की लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिए जरूरी है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या घर पर गमले में लगा सकते हैं चुकंदर का पौधा