मनी प्लांट की ग्रोथ स्लो है? टेंशन मत लें! घर में मौजूद एक साधारण चीज पौधे की ग्रोथ सुपरफास्ट कर सकती है. 

Photo Credit: Canva

केले के छिलकों में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम भरपूर होते हैं, जो मनी प्लांट की जड़ों को मजबूत करते हैं.

2–3 केले के छिलके एक लीटर पानी में डालकर 2–3 दिन के लिए छोड़ दें. इससे पोषक तत्व पानी में पूरी तरह मिल जाते हैं.

जब पानी हल्का भूरा हो जाए, यह संकेत है कि घोल पौधे पर इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल तैयार है.

छाना हुआ घोल स्प्रे बोतल में डालें और हफ्ते में एक बार मनी प्लांट की मिट्टी में डालें या पत्तियों पर हल्का स्प्रे करें.

इस घरेलू नुस्खे से कुछ दिनों में नई पत्तियां आने लगेंगी और पुरानी पत्तियां गहरे हरे रंग की होकर चमक उठेंगी.

घोल के नियमित इस्तेमाल से मनी प्लांट की बेल तेजी से फैलने लगती है और पौधा घना व भारी दिखने लगता है.

लंबे समय तक रखने पर घोल में बदबू या फफूंदी लग सकती है, इसलिए हर बार ताजा घोल तैयार कर ही उपयोग करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में महक उठेगा घर! इस तरह लगाएं चमेली का पौधा