PC: Canva
घर के टमाटर से बीज निकालकर सुखाएं और लगाएं, इससे पौधा मजबूत होता है और अच्छी पैदावार मिलती है.
गमले की मिट्टी धूप में सुखाकर उसमें गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं ताकि पौधा तेजी से बढ़े.
बीज को 2-3 इंच गहराई में बोकर हल्का पानी दें और अंकुरित होने पर धूप में रखें.
जुलाई से सितंबर टमाटर लगाने के लिए सबसे अच्छा समय है, इस मौसम में पौधे तेजी से बढ़ते हैं.
12-14 इंच गहरा गमला चुनें और नीचे जल निकासी के लिए छेद जरूर हो.
गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या किचन वेस्ट से बनी खाद पौधे को पोषण देती है.
फूल आने पर हल्के नमक के पानी और नीम का छिड़काव करें, इससे जड़ें मजबूत होती हैं और कीट नहीं लगते.
समय पर पानी, खाद और कीट नियंत्रण से एक पौधा 2-3 किलो तक टमाटर दे सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.