लोग सब्जियों और फलों के छिलके अक्सर कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन ये छिलके पौधों के लिए अमृत से कम नहीं होते. 

Photo Credit: Canva

इन्हीं से तैयार की गई लिक्विड जैविक खाद मिट्टी की ताकत बढ़ाकर पौधों को नेचुरल पोषण देती है.

सब्जियों और फलों के छिलके, चाय-कॉफी के बचे अवशेष मिलाकर लिक्विड खाद आसानी से तैयार की जा सकती है.

इस खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं.

लिक्विड जैविक खाद मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाती है, जिससे मिट्टी लंबे समय तक उपजाऊ बनी रहती है.

नियमित इस्तेमाल से पौधों की बढ़वार तेज होती है, नई पत्तियां जल्दी निकलती हैं और फूल-फल ज्यादा आते हैं.

यह खाद पौधों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है, जिससे फंगल और कीट जनित बीमारियों का खतरा कम होता है.

किचन वेस्ट को पानी में 7–10 दिन तक फर्मेंट करें, छान लें और तैयार है आपकी लिक्विड जैविक खाद.

इसे पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं या पत्तियों पर स्प्रे कर सकते हैं, दोनों ही तरीकों से असर दिखता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुपालकों की ये 3 बड़ी गलतियां घटा देती हैं दूध!