Photo Credit: Canva
रसोई से निकले आसान और फ्री उपाय आपके गार्डन को हरा-भरा और फल-फूलों से लदा बना देंगे.
छिलके, गुड़ और पानी से बना बायोएंजाइम पौधों की जड़ों को मजबूत करता है. महीने में एक बार छिड़काव करें.
धुली और सूखी चायपत्तियां मिट्टी में मिलाने से पत्ते हरे-भरे रहते हैं. हर 20 दिन में इसका प्रयोग करें.
सब्जी-फल के छिलके पानी में भिगोकर कंपोस्ट टी बनाएं. हर 10-15 दिन में पौधों को दें, फूल-फल बढ़ेंगे.
गोबर उपले को भिगोकर हल्दी मिलाएं और पौधों में डालें. यह नेचुरल एंटीबायोटिक है जो बीमारियों से बचाता है.
केले के सूखे छिलकों का पाउडर मिट्टी में डालें. यह फूल-फल विकास को तेजी से बढ़ाता है.
किचन वेस्ट से बना बायोएंजाइम पौधों को संतुलित नमी देता है और जड़ सड़न से बचाता है.
रसोई का कचरा मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है और पौधों की सेहत को लंबे समय तक बरकरार रखता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.