Photo Credit: Canva
चाय पत्ती से लेकर फलों के छिलकों तक, ये सभी चीजें नेचुरल आपके पौधों के लिए खाद का काम करती हैं.
रोज बची हुई चाय पत्ती को फेंकने के बजाय पानी से धोकर 1–2 दिन धूप में सुखा लें.
इसे मिट्टी में मिलाने से पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और साथ ही पौधों की ग्रोथ भी तेज होती है.
चाय पत्ती और सूखे छिलकों को अलग से जमा करें. इन्हें मिट्टी में मिलाने से पौधों को लगातार पोषण मिलता है.
फलों के छिलकों को सुखाकर मिट्टी में मिलाएं. इनमें मौजूद पोषक तत्व पत्तियों को हरा-भरा रखते हैं.
गीली चाय पत्ती या छिलके सीधे मिट्टी में डालने से कीड़े की समस्या हो सकती है. इन्हें धूप में सुखाकर ही इस्तेमाल करें.
धूप में सूखा हुआ किचन वेस्ट मिट्टी में जल्दी घुल जाता है. इससे पौधों को पोषण जल्दी मिलता है.
जब भी सूखा किचन वेस्ट मिट्टी में मिलाएं, उसके बाद थोड़ा पानी जरूर दें. इससे पोषक तत्व जड़ों तक आसानी से पहुंचते हैं.
इस तरीके से न सिर्फ रसोई का कचरा काम आ जाता है, बल्कि महंगी केमिकल खाद खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ती.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.