बाजार की मिलावटी मेंहदी से परेशान हैं? तो क्यों न घर पर ही शुद्ध और नेचुरल मेंहदी का पौधा उगाएं. 

Photo Credit: Canva

इससे बालों और हाथों के लिए सुरक्षित मेहंदी भी मिलेगी और घर की हरियाली भी बढ़ेगी.

इसके लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के बीज नर्सरी से खरीदकर 1–2 इंच गहराई पर बोएं और हल्का पानी दें.

3–4 इंच की टहनी लेकर साफ करें और मिट्टी में दबाकर लगाएं, जल्दी जड़ जम जाएगी.

50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर पौधे के लिए पौष्टिक मिट्टी तैयार करें.

मिट्टी को एक दिन धूप में सुखाना ज़रूरी है, इससे पौधा बीमारियों से सुरक्षित रहता है.

गाय का गोबर, सब्जियों के छिलके और वर्मी-कम्पोस्ट सबसे अच्छे पोषण देते हैं.

कीड़ों से बचाने के लिए नीम का तेल पानी में मिलाकर पौधे पर छिड़कें, यह केमिकल-फ्री नेचुरल प्रोटेक्शन है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दुनिया में सबसे ज्यादा चुकंदर की खेती कहां होती है?