Photo Credit: Canva
सही देखभाल से यह सालभर खिलता रहता है और हर मौसम में खुशबू फैलाता है.
चमेली के पौधे को दिन में 4–5 घंटे की सीधी धूप चाहिए. पर्याप्त सूर्य पौधे को हरा-भरा बनाए रखता है.
गमले या जमीन में बालू, गोबर की खाद और मिट्टी मिलाकर पौधा लगाएं. यह जड़ों को मजबूती देता है.
गर्मियों में हल्का-सा रोजाना पानी दें, जबकि सर्दियों में हफ्ते में दो बार पर्याप्त है. अधिक पानी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है.
सूखी और मुरझाई शाखाओं को काटें. इससे नई शाखाएं निकलती हैं और फूलों की संख्या बढ़ती है.
हर महीने वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की सड़ी खाद दें. यह पौधे को पोषण देती है और फूल लंबे समय तक ताजगी बनाए रखते हैं.
समय-समय पर हल्का पानी छिड़कें. यह नमी बनाए रखता है और फूल मुरझाते नहीं हैं.
पौधे पर कीड़े लगने पर नीम का तेल या घर पर बनी जैविक दवा का छिड़काव करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.