दिवाली में घर को सजाने के लिए नारंगी गेंदे के फूलों की चमक हर घर की जरूरत होती है. 

Photo Credit: Canva

 महंगे फूल खरीदने की बजाय, कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर अपने गमले में ही पौधे को फूलों से लदे रख सकते हैं.

गमले में नाइट्रोजन और पोटैशियम  खाद डालें. गोबर की खाद और सीवीड फर्टिलाइजर मिलाकर घोल तैयार करें.

40% नदी की रेत, 20% वर्मीकंपोस्ट और 40% गार्डन मिट्टी मिलाकर पौधे की जड़ें मजबूत करें.

अगस्त में कटिंग लगाना सबसे अच्छा होता है, ताकि दिवाली तक पौधा भरपूर फूल दे.

पौधे के ऊपर के हिस्सों को पिंच करें ताकि और अधिक कलियां निकलें और पौधा घना बने.

मिट्टी की ऊपरी परत सूखी होने पर ही पानी दें, ज्यादा पानी से पौधा नुकसान पहुंच सकता है.

समय-समय पर नीम तेल का छिड़काव करें, इससे कीड़े दूर रहते हैं और फूल स्वस्थ रहते हैं.

सही खाद, मिट्टी और कटिंग तकनीक अपनाकर फूलों का साइज और संख्या दोनों बढ़ा सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावधान! पशुओं को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें