Photo Credit: Canva
इसके नाम में ही इसका रहस्य है रजनी यानी रात और गंधा यानी सुगंध. यह फूल अपनी खुशबू से पूरा वातावरण महका देता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपका घर महके तो रजनीगंधा आपके बगीचे या बालकनी के लिए सबसे सही पौधा है.
रजनीगंधा का पौधा बीज से नहीं बल्कि कंद से उगाया जाता है. इसके सफेद तारे जैसे फूल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं.
इसका इस्तेमाल गजरे, पूजा, फूल सजावट और परफ्यूम बनाने में किया जाता है. इसकी खुशबू लंबे समय तक टिकी रहती है.
रजनीगंधा लगाने के लिए केवल स्वस्थ और मजबूत कंद चुनें. सड़े या फफूंदी लगे कंद पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं.
60% मिट्टी, 30% खाद और 10% रेत का मिश्रण रजनीगंधा के लिए सबसे बेहतर है.
कंद को लगभग 2-3 इंच गहराई में लगाएं और एक-दूसरे से 6-8 इंच की दूरी रखें. गमला कम से कम 12 इंच गहरा होना चाहिए.