Photo Credit: Canva
थोड़ी-सी लापरवाही से पौधे सूख भी सकते हैं, लेकिन कुछ उपाय अपनाकर आप उन्हें पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं.
पौधों के चारों ओर 3–5 इंच सूखी पत्तियां, भूसा या लकड़ी का बुरादा बिछाने से मिट्टी ठंडी नहीं होती.
सर्दी में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं. इसलिए ऊपरी 2–3 इंच मिट्टी पूरी तरह सूखी मिले तभी पानी डालें.
मुरझाई पत्तियों को काटने से पौधे की ऊर्जा नई पत्तियों और कलियों की ग्रोथ में लगती है.
पुरानी चादर, फाइबर कवर या पॉलीथिन से पौधे ढक दें. सुबह धूप निकलते ही कवर हटा दें ताकि पौधा सांस ले सके.
पाला ज्यादा पड़ने वाले दिनों में गमलों को बालकनी, धूप वाली खिड़की या कमरे के किसी उजाले कोने में रख दें.
सर्दियों में पौधों की ग्रोथ धीमी होती है, इसलिए भारी खाद न डालें. सिर्फ हल्की ऑर्गेनिक खाद दें.
तेज ठंडी हवा पत्तियों को जला देती है. इसलिए पौधों को दीवार के पास, आड़ में या किसी शेल्टर में रखें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.