Photo Credit: Canva
ज्यादा नमी और कम धूप के कारण इस मौसम में पौधों पर फंगस तेजी से हमला करता है.
ऐसे में आप कुछ देसी उपायों की मदद से अपने पौधों को इससे आसानी से बचा सकते हैं.
आधा चम्मच दालचीनी पाउडर एक कप पानी में मिलाकर मिट्टी पर डालें. यह फंगस को बढ़ने से रोकता है.
एक लीटर पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर 15-20 दिन में छिड़काव करें, फंगस कंट्रोल में रहेगा.
दूध और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर पत्तियों पर स्प्रे करें, इससे फंगस फैलता नहीं है.
नीम में प्राकृतिक एंटी-फंगल गुण होते हैं. 15 दिन में एक बार इसका छिड़काव काफी असरदार होता है.
शाम की नमी फंगस बढ़ाती है, इसलिए पौधों को सुबह पानी देना बेहतर रहता है.
पौधों को खुली और हवादार जगह पर रखें. सड़ी-गली या पीली पत्तियां तुरंत हटा दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.