तुलसी के पौधे पर बरसात में कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे पत्तियां झड़ने लगती हैं. 

PC: Canva

ऐसे में आपके घर में मौजूग कपूर पौधे को कीटों और रोगों से बचाने में मददगार साबित हो सकता है.

कपूर में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो तुलसी को रोग और कीटों से बचाते हैं.

कपूर तुलसी की सुगंध को बढ़ाता है, जिससे इसके औषधीय गुण और अधिक प्रभावी हो जाते हैं.

1 लीटर पानी में कपूर की छोटी गोली डालें और उबालें. लगभग 1 घंटे ठंडा होने दें और फिर इसे स्प्रे बोतल में भरें.

तुलसी की पत्तियों और जड़ों के पास सुबह और शाम इस कपूर के मिश्रण को छिड़कें. यह पौधे को मानसून के कीटों से बचाएगा.

इसे 20 से 30 दिनों तक लगातार सुबह और शाम छिड़कते रहें, जिससे तुलसी लंबे समय तक सुरक्षित और हरी-भरी रहे.

तुलसी को सही देखभाल न करने पर यह पूरी तरह सूख सकती है. कपूर उपाय इसे पुनः स्वस्थ और हरा-भरा बनाता है.

यह तरीका सरल, सस्ता और प्राकृतिक है, जिससे किसान और गृहस्थ तुलसी के पौधे की रक्षा कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: खीरे की कड़वाहट कैसे कम करें, यहां जानें