बरसात में पौधों की जड़ और मिट्टी में कीड़े लगने लगते हैं, जिससे पौधे सूखने का खतरा बढ़ जाता है.

Photo Credit: Canva

पौधे की जड़ से थोड़ी दूरी पर खुदाई करके उसे सूखने दें, जिससे जड़ में हवा पहुंच सके और सड़न कम हो.

जड़ में फ्योरा डॉम दवा और नीम की खली मिलाकर डालें, यह मिश्रण पौधों की जड़ों को कीड़ों और रोगों से बचाता है.

मिट्टी की भराई करने के बाद पौधे की जड़ फिर से स्वस्थ हो जाती है और पौधा तेजी से बढ़ने लगता है.

गुलाब, आम या अन्य किसी भी पौधे पर यही तरीका अपनाने से पौधा लंबे समय तक स्वस्थ और हरा-भरा रहता है.

गमले में इस्तेमाल करते समय मात्रा सीमित रखें और मिश्रण को लिक्विड घोल बनाकर जड़ में डालें.

जड़ के आसपास 2 दिन पहले खुदाई करके हवा लगाना प्रभाव बढ़ाने का आसान तरीका है.

सरसों की खली मिलाने से पौधे की पोषण क्षमता बढ़ती है और फूल व फल अधिक अच्छे आते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दुनिया में सबसे ज्यादा चुकंदर की खेती कहां होती है?