अमरूद के पेड़ से भरपूर, मीठे और रसीले फल चाहते हैं? तो बस इन आसान टिप्स को अपनाएं और सालभर बंपर पैदावार पाएं.

PC: Canva

अमरूद के पेड़ को धूप और हवा वाली जगह में लगाएं, ताकि पौधा तेजी से बढ़े और फल बेहतर हों.

जल निकासी वाली, ढीली और उपजाऊ मिट्टी पेड़ की सेहत और फल की गुणवत्ता के लिए जरूरी है.

अमरूद के पेड़ को हफ्ते में कम से कम एक बार पानी जरूर दें, सूखे मौसम में पानी की मात्रा बढ़ा दें.

फलने से पहले और बढ़त के दौरान जैविक या रासायनिक खाद का इस्तेमाल जरूर करें.

सूखी, टूटी या बीमार शाखाओं को हटा दें और कीटों से बचाव के लिए नियमित स्प्रे करें.

गर्मी में पानी ज्यादा और सर्दियों में पानी कम दें ताकि पौधा संतुलित रहे.

पके फलों को सही समय पर तोड़ें, ताकि पेड़ पर नए फूल और फल जल्दी आ सकें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 2X तेजी से बढ़ेगा मनी प्लांट, बस फॉलो करें ये टिप्स