सर्दियों में गेंदा सबसे ज्यादा खिलने वाला फूल है, लेकिन थोड़ी सी ठंड बढ़ते ही पौधे की ग्रोथ रुक सी जाती है. 

Photo Credit: Canva

कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने गेंदे के पौधे को फिर से भरपूर फूलों से लदा हुआ बना सकते हैं.

अत्यधिक ठंड गेंदे की ग्रोथ रोक देती है. इससे पत्तियां छोटी, शाखाएं कमजोर और फूल कम बनने लगते हैं. 

गेंदे को ज्यादा फूल देने के लिए जरूरी है कि उसकी ऊपर वाली ग्रोथ को हल्का-सा तोड़ा जाए. 

अगर पुराने, मुरझाए फूल पौधे पर ही लगे रह जाएं तो नई कली बनना धीमा हो जाता है. 

केले के छिलकों में पोटैशियम भरपूर होता है. सूखे छिलकों का पाउडर या भिगोया हुआ पानी पौधे में डालें.

भुरभुरी और पोषक मिट्टी गेंदे के लिए बेहद जरूरी है. कंपोस्ट डालने से मिट्टी हल्की होती है और पौधे की इम्यूनिटी बढ़ती है. 

सर्दियों में पौधा हरा दिखता है पर अंदर क्लोरोफिल कम बनता है. मैग्नीशियम डालने से पत्तियां चमकदार होती हैं.

गेंदे को हल्की, नरम धूप बेहद पसंद है. ठंड में रोज 3–4 घंटे धूप मिले तो पौधे का फूल बनाना कई गुना बढ़ जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!