PC: Canva
मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए प्याज के छिलकों से बना घोल सबसे सस्ता और असरदार उपाय है.
रोजमर्रा में फेंके जाने वाले प्याज के छिलके असल में पौधों के लिए पोषण से भरपूर होते हैं.
प्याज के छिलकों को एक लीटर पानी में डालकर मीडियम आंच पर तब तक उबालें जब तक पानी भूरा न हो जाए.
उबले हुए प्याज के पानी को ठंडा होने पर छान लें. ये घोल अब पौधे में डालने के लिए तैयार है.
तैयार घोल को सीधे मनी प्लांट की मिट्टी में डालें. इससे जड़ों को भरपूर पोषण मिलेगा.
इस प्याज घोल को हफ्ते में दो बार उपयोग करें. पत्तियों में हरियाली और चमक लौट आएगी.
ये उपाय बिल्कुल नैचुरल है और किसी केमिकल की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे पौधा लंबे समय तक स्वस्थ रहता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.