Photo Credit: Canva
लेकिन थोड़ी सी देखभाल और सही तरीके अपनाकर आप इसे पूरी सर्दी ताजा और हरा-भरा रख सकते हैं.
ठंड में यह पौधा कमजोर हो जाता है, इसलिए रोजमेरी को प्रतिदिन कम से कम 4–5 घंटे धूप में रखें.
अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं. मिट्टी को सिर्फ हल्का नम रखें. जब ऊपर की सतह सूखी लगे तभी पानी दें.
जड़ों को ठंड से बचाने के लिए पत्ते, स्ट्रॉ या सूखी घास की 3–6 इंच की परत लगाएं. इससे नमी भी बनी रहती है.
अगर तापमान अचानक बहुत गिर जाए, तो रोजमेरी के ऊपर बर्लेप या हल्का कपड़ा डाल सकते हैं.
गमले में लगे रोजमेरी को ठंडे लेकिन धूप वाली खिड़की के पास रखें. घर की गर्मी में पौधे के सूखने का खतरा रहता है.
सर्दियों में रोजमेरी की पत्तियां जल्दी पीली या सूखी हो सकती हैं. इन्हें नियमित रूप से हटाते रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.