स्नेक प्लांट घर और ऑफिस में सबसे लोकप्रिय इनडोर पौधों में से एक है, जो हवा की गुणवत्ता सुधारने में मदद करता है. 

PC: Canva

लेकिन बरसात के मौसम में इसकी देखभाल में खास सावधानी की जरूरत होती है. बारिश से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं.

स्नेक प्लांट के लिए मिट्टी में 2 भाग गमले की मिट्टी, 1 भाग परलाइट और 1 भाग मोटी रेत मिलाएं.

बरसात में अधिक पानी से बचें. पौधे को 4 से 6 हफ्तों में एक बार पानी दें, क्योंकि अधिक पानी से जड़ें गल सकती हैं.

स्नेक प्लांट को तेज और अप्रत्यक्ष रोशनी दें. ज्यादा धूप या अंधेरा दोनों पौधे के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

पौधे के लिए 16 से 29 डिग्री सेल्सियस तापमान और 30-50% नमी उपयुक्त रहती है.

संतुलित लिक्विड खाद का उपयोग पौधे की सेहत और विकास के लिए लाभकारी होता है.

धूल को हटाने के लिए गीले माइक्रोफाइबर कपड़े से पौधे की पत्तियों को नियमित साफ करें.

हर 2-3 साल में पौधे को नए मिट्टी वाले गमले में स्थानांतरित करें ताकि उसकी ग्रोथ अच्छी बनी रहे.

नियमित रूप से इस नैचुरल फर्टिलाइजर का उपयोग करने से पौधों की पत्तियां हरी-भरी और चमकदार दिखती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 2X तेजी से बढ़ेगा मनी प्लांट, बस फॉलो करें ये टिप्स