PC: Canva
लेकिन घर पर बनी ठंडी खाद और थोड़ी सी देखभाल से आप इसे पूरे मौसम हरा-भरा और ताज़ा रख सकते हैं.
तेज धूप और सूखी मिट्टी की वजह से तुलसी का पौधा जल्दी सूखने लगता है, इसलिए नियमित देखभाल जरूरी है.
तुलसी घर की शुद्धता का प्रतीक होने के साथ ही औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है.
गर्मियों में तुलसी को बचाने के लिए घर पर बनी नेचुरल ठंडी खाद सबसे सुरक्षित और असरदार उपाय है.
एलोवेरा जेल, ताजा छाछ और हल्दी पाउडर तीन आसान घरेलू चीजें हैं जिनसे पौधे को ताकत मिलती है.
एलोवेरा जेल में छाछ और हल्दी मिलाकर एक लीटर पानी के साथ घोल तैयार करें और इसे ढककर कुछ देर रखें.
इस मिश्रण को हर 15 दिन में एक बार पौधे की जड़ों में डालें, ताकि पौधे को नमी और पोषण लंबे समय तक मिले.
खाद हमेशा शाम को डालें, इससे धूप की गर्मी कम रहेगी और पौधे की जड़ों तक पानी लंबे समय तक रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.