PC: Canva
सही मिट्टी, धूप और पानी देने की सही आदत से आप इसे लंबे समय तक हरा-भरा रख सकते हैं.
तुलसी को हमेशा ऐसी मिट्टी में लगाएं जिसमें जल निकासी सही हो, ताकि पानी जड़ में न जमे.
तुलसी को ऐसे गमले में लगाएं जिसमें छेद हो, ताकि अतिरिक्त पानी आसानी से बाहर निकल सके.
बरसात में मल्चिंग हटाना जरूरी है ताकि मिट्टी में पानी जमा न हो और पौधे की जड़ें सड़ें नहीं.
अगर लगातार बारिश हो रही है तो तुलसी को अतिरिक्त पानी देने से बचें. जब मिट्टी छूने पर सूखी लगे तभी तुलसी को पानी दें.
बरसात के बीच जब भी धूप निकले, तुलसी को धूप में रखें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.
ज्यादा नमी से तुलसी के पत्ते पीले हो जाते हैं, इसलिए पौधे को हवादार जगह पर रखें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.