घर में बांस का पौधा लगाने से वातावरण सुंदर और ताजगी भरा हो जाता है. 

Photo Credit: Canva

सही तरीके से लगाया गया पौधा जल्दी बढ़ता है और आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है.

बांस का पौधा सजावट और शांति दोनों के लिए बेहतरीन है, इसे किसी भी कमरे या दफ्तर में रखा जा सकता है.

पौधा लगाने के लिए कांच का जार या चीनी मिट्टी वाला पॉट चुनें, जो पौधे की जड़ों को सहारा दे.

बांस का पौधा किसी भी नर्सरी या बाजार से तना लाकर लगाया जा सकता है.

पॉट में मिट्टी और थोड़े बड़े-छोटे कंकड़ डालें, ताकि पौधा स्थिर रहे और गिरने से बचा रहे.

पौधे को मिट्टी-कंकड़ में लगाएं और सुनिश्चित करें कि तना कम से कम 3 इंच अंदर जाए.

हफ्ते में केवल 1 बार पानी दें. बांस अधिक पानी में सड़ सकता है, इसलिए नियमित हल्का पानी पर्याप्त है.

मिट्टी के बीच में रेत, कोकोपीट और कंपोस्ट डालें, इससे पौधा जल्दी ग्रो करेगा और पत्तियां झड़ेंगी नहीं.

बांस के पौधे को हल्की धूप दें. यह बिना तेज धूप के भी बढ़ता है, बस कुछ दिन में नई पत्तियां आने लगेंगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पशुओं को ज्यादा पानी देना हो सकता है नुकसानदायक! जानें सही मात्रा