वर्टिकल गार्डनिंग आज का नया ट्रेंड है जो घर को हरा-भरा बनाने के साथ जगह भी बचाता है. 

Photo Credit: Canva

इस तकनीक की मदद से दीवारों पर पौधे लगाकर घर को प्राकृतिक और आकर्षक बनाया जा सकता है.

इसके लिए प्लांटर्स, पौधे, मिट्टी और जल निकासी की जरूरत होती है. यह आपके गार्डन को टिकाऊ और सुंदर बनाएगा.

जिस दीवार पर पौधे लगाने हैं, वह ऐसी हो जहां पर्याप्त धूप और हवा आती हो. इससे पौधों को प्राकृतिक ऊर्जा मिलती है.

प्लांटर्स को मजबूती से दीवार पर लगाना जरूरी है. अगर यह ढीले होंगे तो पौधे गिर सकते हैं. 

ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल करें जिसमें नमी बनी रहे लेकिन पानी ज्यादा देर तक रुके नहीं. 

ऐसे पौधे चुनें जो स्थानीय जलवायु में आसानी से पनप सकें. कम देखभाल और कम पानी की मांग वाले पौधे लें.

पौधों को समय पर पानी दें, खाद डालें और उनकी छंटाई करें. इससे गार्डन लंबे समय तक हरा-भरा बना रहता है.

Next: दूध भी, मांस भी! इस बकरी से होगी दोगुनी कमाई