आम का पेड़ रोपने के 4 से 5 साल बाद फल देना शुरू करता है, बशर्ते उसकी देखभाल सही तरीके से की गई हो.

PC: Canva

पेड़ किस किस्म का है, यह बहुत मायने रखता है. कुछ किस्में जल्दी फल देती हैं, जबकि कुछ को ज्यादा समय लगता है.

अगर आम का पेड़ ग्राफ्टेड यानी कलम का होता है, तो यह सिर्फ 1 साल में भी फल देना शुरू कर सकता है.

कुछ हाइब्रिड या विशेष किस्मों के आम के पेड़ 2 साल में ही फल देने लगते हैं, बशर्ते देखभाल अच्छी हो.

पुरानी या देसी किस्मों के पेड़ को फल देने में 6 से 7 साल तक का समय भी लग सकता है.

पौधे को समय पर पानी, खाद, छंटाई और कीट नियंत्रण देना जरूरी होता है, तभी वह जल्दी और अच्छा फल देगा.

अगर पेड़ को उसकी अनुकूल जलवायु मिलती है, तो वह जल्दी फल दे सकता है, अन्यथा समय बढ़ जाता है.

पेड़ की उम्र, मिट्टी की गुणवत्ता और स्थानीय पर्यावरण भी यह तय करते हैं कि आम का पेड़ कब फल देगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बारिश में आलू खराब हो रहे हैं? जानें स्टोरेज के टिप्स