क्या आप जानते हैं कि आपके घर की बालकनी में उगने वाला एक छोटा सा पौधा पेट की हर समस्या का इलाज है?

Photo Credit: Canva

जी हां, हम बात कर रहे हैं कर्पूरवल्ली की, यह अजवाइन जैसी खुशबू वाला पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है.

कर्पूरवल्ली एक हर्बल पौधा है जिसकी खुशबू अजवाइन जैसी होती है, लेकिन इसके औषधीय गुण पूरी तरह अलग हैं. 

इसकी पत्तियां मोटी, मुलायम और खुशबूदार होती हैं. यह कम जगह में भी तेजी से बढ़ता है.

 इसकी पत्तियों में एंटीबायोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसके इस्तेमाल से खांसी-जुकाम से राहत मिलती है.

अस्थमा या कफ की समस्या होने पर इसके पत्तों को उबालकर भाप लेने से बंद नाक खुलती है और श्वसन तंत्र मजबूत होता है.

कर्पूरवल्ली गैस, अपच, पेट दर्द और भूख न लगने की समस्या में बेहद असरदार है. इसकी चाय या रस से पाचन क्रिया सुधरती है.

इस पौधे का नियमित उपयोग इम्यूनिटी को मजबूत करता है और शरीर को सर्दी या वायरल संक्रमणों से बचाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आयरन का खजाना हैं ये 6 शाकाहारी फूड्स!