Photo Credit: Canva
ज्यादा या कम पानी, दोनों ही पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं. सही तरीका जानना बेहद जरूरी है.
मनी ट्री को पानी देने से पहले नमी चेक करें. अगर ऊपर की 2–3 इंच मिट्टी सूखी लगे, तभी पानी देना सही होता है.
मनी ट्री को रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती. ज्यादा पानी देने से जड़ें गलने लगती हैं और पौधा कमजोर हो जाता है.
सामान्य मौसम में सप्ताह में एक या दो बार पानी देना पर्याप्त होता है. गर्मी या ठंड के अनुसार पानी की मात्रा बदलनी चाहिए.
गमले में पानी हमेशा धीरे डालें, ताकि नमी जड़ों तक पहुंचे. एक साथ ज्यादा पानी डालने से मिट्टी में जलभराव हो सकता है.
अगर पत्तियां पीली होने लगें, मिट्टी हमेशा गीली रहे या जड़ों से बदबू आए, तो समझ जाएं कि पानी ज्यादा दिया जा रहा है.
हमेशा ऐसे गमले का इस्तेमाल करें, जिसमें नीचे छेद हों. इससे अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाता है.
मनी ट्री को हल्की या इनडायरेक्ट रोशनी पसंद होती है. कम रोशनी में ज्यादा पानी देने से पौधा जल्दी खराब हो सकता
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.