सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ धीमी हो जाती है और ठंडी हवा, कम रोशनी व नमी पौधे को जल्दी नुकसान पहुंचाती है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन कुछ आसान विंटर-केयर टिप्स अपनाकर आप पूरे सीजन इसे हरा-भरा रख सकते हैं.

मनी प्लांट को खुली खिड़कियों, दरवाज़ों और हवा लगने वाली जगहों से दूर रखें. ठंडी हवा पत्तियों को झुलसा देती है.

ठंड में मिट्टी देर तक नम रहती है, इसलिए हफ़्ते में केवल एक बार ही पानी दें. ज्यादा पानी जड़ों को सड़ा देता है.

सीधी धूप की ज़रूरत नहीं, लेकिन ब्राइट इंडायरेक्ट लाइट ज़रूरी है. कम रोशनी में पत्तियां पतली, हल्की और पीली हो जाती हैं.

हीटर की सीधी गर्मी पौधे में ड्रायनेस बढ़ाकर पत्तियों को मुरझा देती है. हीटर चालू हो तो पौधे को थोड़ी दूरी पर रखें.

सर्दियों में धूल जल्दी जमती है. गीले कपड़े से हल्के हाथों पत्तियों को साफ करने से वे बेहतर तरीके से सांस लेती हैं.

सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ धीमी होती है, इसलिए खाद देने से ओवरस्टिम्युलेशन होता है और पौधा कमजोर पड़ सकता है. 

विंटर में नई ग्रोथ कम होती है. अधिक ट्रिमिंग से पौधा तनाव में आ जाता है. केवल सूखी या पीली पत्तियां ही हटाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर गमले में उगाएं चेरी Tomato, जानें आसान स्टेप्स!