किचन गार्डन में फल और सब्जियां उगाना आसान नहीं, कई बार पौधे सही से नहीं बढ़ते. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में घर की राख आपके पौधों के लिए बेहतरीन खाद बन सकती है, जो ग्रोथ और क्वालिटी दोनों बढ़ाती है.

लकड़ी की राख पौधों की ग्रोथ को 4 गुना तेजी से बढ़ाने में मदद करती है और कीड़ों व फंगस से प्राकृतिक सुरक्षा भी देती है.

राख में मौजूद पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम पौधों की जड़ों को मजबूत करते हैं और फलन-फूलन में सहायक होते हैं.

राख को सीधे पौधे में न डालें, बल्कि मिट्टी में मिलाएं. इससे पोषक तत्व धीरे-धीरे जड़ों तक पहुंचते हैं.

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए राख का इस्तेमाल हर 15 दिन में एक बार करें. इससे पौधे स्वस्थ और हरे-भरे रहेंगे.

राख का ज्यादा उपयोग नुकसानदायक हो सकता है. छोटे पौधों के लिए 1 चम्मच और बड़े पौधों के लिए 2 चम्मच पर्याप्त है.

राख की गंध और उसका एल्कलाइन नेचर कीड़ों और फंगस को दूर रखता है, जिससे पौधे बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं.

थोड़ी-सी राख को पानी में घोलकर स्प्रे तैयार करें और इसे पौधों की पत्तियों पर छिड़कें. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बकरियों के लिए सुपरफूड से कम नहीं ये मिक्सचर!