PC: Canva
एक्सपर्ट्स का कहना है कि नींबू न लगने की समस्या का एक घरेलू नुस्खा है, जिससे हर पौधे पर नींबू आने लगते हैं.
इसके लिए आपको बस घर में मौजूद एक सस्ता पाउडर ही इस्तेमाल करना होगा जिससे पौधा फलदार बन सकता है.
एक्सपर्ट के अनुसार, सफेद पाउडर (मैग्नीशियम सल्फेट) का इस्तेमाल नींबू के पौधे को फल देने में मदद करता है.
अगर महीने में सिर्फ एक बार इस पाउडर का इस्तेमाल किया जाए तो पौधा नींबुओं से भरने लगता है.
इसके लिए आधा चम्मच मैग्नीशियम सल्फेट को 1 लीटर पानी में घोलकर पौधे में डालना होता है.
मैग्नीशियम सल्फेट पौधे में मैग्नीशियम की कमी पूरी करता है, जिससे पत्तियां हरी रहती हैं.
बड़े पौधों पर फल-फूल लाने के लिए लिहोसिन हार्मोन को 2 एमएल प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.