Photo Credit: Canva
अगर आप चाहते हैं कि आपका गार्डन सालभर खिला-खिला रहे, तो कुछ ऐसे पौधे हैं जो हर मौसम में फूल देते हैं.
बस थोड़ी देखभाल और सही तरीके से लगाने पर ये पौधे आपके गार्डन को हमेशा महकाते रहेंगे.
अपराजिता का पौधा – थोड़ी देखभाल और सही धूप-पानी के साथ यह पौधा पूरे साल नीले-सफेद फूल देता है.
टिकोमा का पौधा – फरवरी से नवंबर तक लगाएं और नियमित खाद-पानी दें, तो यह सालभर खिलेगा.
चांदनी (रातरानी) – आसानी से उगने वाला सफेद सुगंधित फूलों का पौधा जो पूरे साल महकता रहता है.
गुड़हल का पौधा – लाल रंग के आकर्षक फूल देने वाला पौधा, जो नियमित खाद-पानी से पूरे साल खिला रहता है.
सदाबहार का पौधा – सफेद और गुलाबी फूलों वाला छोटा पौधा, जो धूप और देखभाल से निरंतर खिलता रहता है.
बोगनविलिया पौधा – सजावटी बेल जो चमकीले ब्रैक्ट्स और छोटे फूलों से आपके गार्डन को रंगीन बना देती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.