Photo Credit: Canva
एरिका पाम पौधा दिनभर ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा से कार्बन डाइऑक्साइड कम करता है.
एरिका पाम वातावरण में मौजूद धूल और जहरीले तत्वों को सोख लेता है. यह स्किन ड्राइनेस कम करता है.
डाइफेनबाखिया के चौड़े पत्ते फॉर्मल्डिहाइड और टोल्यून जैसी गैसों को सोखते हैं. यह घर के कोनों में कम रोशनी में भी पनपता है.
इरेक्टा पौधा ट्राइक्लोरोएथिलीन जैसी हानिकारक गैसें खत्म करता है. यह घर की हवा को स्वच्छ बनाए रखता है.
इरेक्टा पौधा सूखी हवा में भी आसानी से जीवित रहता है और ठंडी हवाओं में भी ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है.
तुलसी की खुशबू तनाव कम करती है. रोज सुबह तुलसी के पास बैठना मानसिक सेहत के लिए लाभदायक है.
रबर प्लांट के मोटे चमकदार पत्ते हवा से टॉक्सिन्स और कार्बन मोनोऑक्साइड हटाते हैं. इसे घर या ऑफिस में रख सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.