सर्दियों के मौसम में पौधों की देखभाल थोड़ी बदल जाती है. ठंड में ज्यादा पानी देना नुकसानदायक हो सकता है.

Photo Credit: Canva

ठंड में पौधों को सुबह के समय पानी देना सबसे अच्छा होता है, ताकि दिन की धूप में मिट्टी की नमी बनी रहे.

पानी देने से पहले मिट्टी की ऊपरी परत को हाथ से छूकर देखें. अगर मिट्टी सूखी लगे तो ही पानी दें.

सर्दियों में पौधों को हफ्ते में सिर्फ 1-2 बार पानी देना पर्याप्त होता है. ज्यादा पानी देने पर जड़ों में फफूंदी लग सकती है.

अगर मिट्टी बहुत ज्यादा गीली रहे तो पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं. इसलिए जल निकासी वाला गमला या गार्डन बेड इस्तेमाल करें.

अगर पौधे की पत्तियां मुरझाने या सूखने लगें, तो यह संकेत है कि उन्हें पानी की कमी हो रही है. 

ठंडी हवाओं के दौरान पौधों को खुले स्थान से हटाकर बालकनी या अंदर की जगह पर रखें ताकि जड़ों की नमी बरकरार रहे.

जिन पौधों को ज्यादा नमी चाहिए होती है, उन पर पानी का हल्का स्प्रे करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: DBW, PBW या HD? जानें गेहूं की किस्मों के नाम के पीछे छिपा राज!