सर्दियों में गुलाब का पौधा अगर सिर्फ पत्तियों से भरा है और कली तक नहीं दिख रही, तो घबराने की जरूरत नहीं. 

Photo Credit: Canva

महंगे खाद और केमिकल छोड़िए, सिर्फ 10 रुपये की फिटकरी से गुलाब दोबारा फूलों से लद सकता है.

फिटकरी एक नेचुरल एंटीफंगल है, जो मिट्टी में मौजूद फंगस और बैक्टीरिया को खत्म कर गुलाब के पौधे को स्वस्थ बनाती है.

फिटकरी का सही मात्रा में इस्तेमाल पौधे की जड़ों को ताकत देता है.

मिट्टी की गुणवत्ता सुधरते ही पौधे में नई कली आने लगती है और फूलों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है.

1 लीटर पानी में आधा चम्मच फिटकरी पाउडर अच्छी तरह घोलें और इसे सीधे पौधे की जड़ों में डालें, पत्तियों पर न डालें.

15–20 दिन में सिर्फ एक बार फिटकरी का पानी देना काफी होता है. ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है.

सर्दियों में रोज पानी देना ठीक नहीं. जब मिट्टी सूखी दिखे तभी सिंचाई करें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

गुलाब को रोज कम से कम 5–6 घंटे धूप दें. सूखी पत्तियों और पुरानी टहनियों की समय-समय पर छंटाई करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुओं के लिए डिवर्मिंग क्यों है जरूरी?